
जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम सिल्ली में हॉफ नदी के किनारे चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण का भंडाफोड़ करते हुए विभाग ने भारी मात्रा में कच्ची महुआ मदिरा और लाहन जब्त की है।
दिनांक 05 जनवरी 2025 को मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी दल मौके पर पहुंचा। टीम को देखकर अवैध शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गए, लेकिन मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त भट्टी, उपकरण और तैयार शराब बरामद कर ली गई।
कार्रवाई के दौरान 80 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 250 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। बरामद लाहन को क्षयशील होने के कारण नष्ट किया गया। शराब निर्माण स्थल पर लगी भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया गया।
अवैध शराब के इस कारोबार से शासन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई माननीय सचिव सह आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


