
कबीरधाम। 28 अक्टूबर 2025 — जिला कबीरधाम के आबकारी विभाग द्वारा आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर बड़ी कार्यवाही की गई। कुल 08 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिनमें से 05 स्थानों पर खाली तलाशी एवं 03 मामलों में प्रकरण कायम किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी वृत्त बोड़ला अंतर्गत ग्राम पलानीपाट में अवैध महुआ शराब निर्माण एवं विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर विभाग की टीम ने छापेमारी की।
कार्यवाही में निम्न सामग्री जप्त की गई —
प्रकरण 1: 45 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 400 किलोग्राम महुआ लाहन
प्रकरण 2: 40 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 500 किलोग्राम महुआ लाहन
प्रकरण 3: 100 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 100 किलोग्राम महुआ लाहन
जप्त सामग्री का कुल मूल्य ₹69,500 आँका गया है।
मौके पर मदिरा को विधिवत नष्ट किया गया एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। विभाग द्वारा आरोपियों की पहचान और पातासाजी की प्रक्रिया जारी है।

