
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी विभाग ने ग्राम सरोधा में त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब और लाहन जप्त किया है।
गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खैरबना–सरोधा मार्ग के नाला किनारे कुछ लोग हाथ भट्टी में कच्ची महुआ शराब बना रहे हैं। सूचना पर आबकारी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। टीम को देखते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर नाले की ओर भाग निकले।
कार्रवाई के दौरान दो चढ़ी हुई हाथ भट्टी मिली, जिनसे कुल 32 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। इसके अलावा 07 प्लास्टिक डिब्बों में भरे 120 किलोग्राम महुआ लाहन भी मौके से जप्त किए गए। घटनास्थल से एक लावारिस प्रकरण भी दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत गैरजमानतीय अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार राठौर, आबकारी उप निरीक्षक रामानंद दीवान, मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार, आरक्षक जगदीश ऊईके, कमल मेश्राम, और अमर पिल्ले शामिल रहे।


