कबीरधाम जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने 27 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान आबकारी वृत्त पंडरिया क्षेत्र में कुल 03 प्रकरण कायम किए गए हैं।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. संगीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में की गई।
अलग-अलग स्थानों से कच्ची महुआ शराब जब्त
प्रकरण क्रमांक 01
आरोपी – मनीराम श्याम पिता अदालत श्याम (उम्र 28 वर्ष), जाति गोड, निवासी ग्राम सागोना, थाना कुकदूर।
आरोपी के कब्जे से 15 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 1500 रुपए बताई गई है।
प्रकरण क्रमांक 02
आरोपी – गोपाल प्रसाद पिता शत्रुघ्न (उम्र 38 वर्ष), जाति सतनामी, निवासी डोमनपुर, थाना पंडरिया।
आरोपी के पास से 3 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत 300 रुपए आंकी गई।
प्रकरण क्रमांक 03 (अज्ञात आरोपी)
मुखबिर की सूचना पर ग्राम सागोना के जंगल क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां से 10 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 80 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 1400 रुपए बताई गई है। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।
कानूनी कार्रवाई
तीनों प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
आरोपी मनीराम श्याम को जेल भेजकर न्यायिक रिमांड पर लिया गया, जबकि गोपाल प्रसाद को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया है।
टीम का योगदान
यह संपूर्ण कार्रवाई आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी रामानंद दीवान के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार एवं जगदीश उईके, तथा आबकारी आरक्षक कमल मेश्राम और आकाश सिंह का विशेष योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं विक्रय के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
