कबीरधाम/बोड़ला | 15 नवंबर 2025
जिले में अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा आज वृत्त बोड़ला क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। आबकारी आयुक्त आर. शंगीता एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कुल दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पहला मामला : ग्रामीण क्षेत्र में मिला शराब निर्माण का अड्डा
गश्त के दौरान प्राप्त सूचना पर ग्राम चौरा, चौरा-भोरमदेव मार्ग स्थित नाला किनारे दबिश दी गई। पुलिस और आबकारी संयुक्त टीम के पहुँचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच में —
30 बल्क लीटर कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब
240 किलोग्राम कच्ची महुआ लाहन
उपकरण एवं प्लास्टिक जरीकेन
बरामद किए गए हैं। मौके से जप्त सामान को सीलबंद कर जब्त किया गया एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34(1) क, च, 34(2), 59 क (छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित) के तहत मामला दर्ज किया गया।
दूसरा मामला : आरोपी के घर से शराब बरामद
दूसरी कार्रवाई ग्राम चौरा, थाना भोरमदेव में की गई। संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में —
15 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब
जब्त की गई। आरोपी भोकचंद पिता गोरेलाल (जाति—बैगा, उम्र 40 वर्ष) निवासी ग्राम चौरा को गिरफ्तार कर धारा 34(2) के तहत गैर ज़मानती अपराध में मामला पंजीबद्ध किया गया।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी एवं टीम
इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनोज राठौर एवं वृत्त बोड़ला प्रभारी अभिनव रायजादा द्वारा किया गया। टीम में —
मुख्य आरक्षक विद्या सिंह परमार
आरक्षक जगदीश सिंह उइके
आरक्षक कमल मेश्राम
आरक्षक अमर पिल्लै
का विशेष योगदान रहा।
कार्रवाई का सारांश
छापे / जांच
02
दर्ज प्रकरण
02
कुल जब्त शराब
45 बल्क लीटर
जब्त महुआ लाहन
240 किलोग्राम
गिरफ्तार आरोपी
01
विभाग की चेतावनी
आबकारी विभाग ने कहा है कि अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी दंडात्मक प्रक्रिया लागू की जाएगी।




