ग्राम बासिनझोरी और बम्हनी में होगा भूमिपूजन कार्यक्रम
कवर्धा, 13 जनवरी 2026। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक

विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से स्वीकृत दो महत्वपूर्ण सड़कों का भूमिपूजन 14 जनवरी को किया जाएगा। यह विकास कार्य क्षेत्र के ग्रामीण परिवहन, आवागमन सुविधा और समग्र विकास को नई गति प्रदान करेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम बासिनझोरी की सड़क का निर्माण स्वीकृत किया गया है। यह सड़क 3.43 किलोमीटर लंबी होगी, जिसके निर्माण के लिए 1 करोड़ 44 लाख 86 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा तथा आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही ग्राम बम्हनी में गौरवपथ योजना के तहत सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इस कार्य के लिए 41 लाख 65 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन व आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।


