वर्धा, 28 जुलाई 2025
सावन मास की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं के लिए कवर्धा में सोमवार को एक और पावन पहल देखने को मिली। आबकारी विभाग, कवर्धा द्वारा सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे का आयोजन भोरमदेव दर्शन के लिए पद यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा में किया गया। आयोजन स्थल पर शुद्ध एवं स्वादिष्ट प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, जिसमें श्रद्धालु मस्त मगन होकर प्रसाद का आनंद लेते नजर आए।
आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे आयोजन को समर्पण भाव से संचालित किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से संभाला गया, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो।
इस सेवा आयोजन पर विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “श्रद्धालुओं की सेवा करना हमारा सामाजिक दायित्व है। सावन का यह पावन महीना आत्मिक शांति और सेवा का प्रतीक है।”
श्रद्धालुओं ने भी इस सेवा भावना की सराहना की और विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि – “इस तरह के आयोजन पदयात्रियों की थकान मिटाते हैं और भक्ति को और अधिक उत्साहपूर्ण बनाते हैं।”