कवर्धा – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान के अंतर्गत आज शहर प्रमुख सी.बी.एस.ई. विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक विद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित कराया गया। विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर सभी विद्यार्थियों को कतारबद्ध कराया गया, कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्या एवं विद्यालय के संचालक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत DRW श्री विनय जंघेल के उद्बोधन से हुआ। अपने वक्तव्य में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बाल विवाह करने के दुष्परिणामों से परिचित कराया और न्यायिक कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। बाल विवाह के अपराधियों हेतु विभिन्न धाराओं एवं अधिनियमों से परिचित कराया। अंततः उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ दिलाया। कार्यक्रम में उनके साथ अविनाश ठाकुर , श्री घनश्याम साहू मिशन समन्व्यक उपस्थित थे। इस जागरूकता कार्यक्रम के लिए समस्त विद्यालय परिवार ने उन्हें धन्यवाद संप्रेषित किया।


