कबीरधाम।
आज ग्राम पंचायत अतरिया खुर्द स्थित गौधाम में साधु-संतों का पावन आगमन हुआ। इस दौरान संत स्वामी दीपकानंद गिरी जी महाराज (काशी), इंद्रानंद ब्रह्मचारी जी (जबलपुर), तथा दयानंद ब्रह्मचारी जी (चित्रकूट) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

साधु-संतों ने ग्राम सरपंच नरेश साहू द्वारा गौ सेवा की दिशा में किए जा रहे कार्यों की खुले मंच से सराहना की। उन्होंने गौशाला एवं प्रस्तावित गौ अभ्यारण्य स्थल का निरीक्षण कर गौ संरक्षण, देखरेख, चारा, पानी एवं चिकित्सा व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन भी दिया।
इस अवसर पर सरपंच नरेश साहू ने बताया कि ग्राम अतरिया खुर्द से गौ सेवा की एक नई शुरुआत की गई है, जहां गौ माता के लिए नियमित चारा-पानी, साफ-सफाई और सुरक्षित संरक्षण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सहयोग से आगे भी गौ संरक्षण को और मजबूत किया जाएगा।
साधु-संतों ने ग्रामवासियों से भी गौ सेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया और इसे सनातन परंपरा का महत्वपूर्ण अंग बताया।

