बड़े ही हर्ष का विषय है कि नगर के प्रतिष्ठित अशोका पब्लिक स्कूल की छात्रा रोशनी बंजारे ने आल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल प्राप्त की एवं नेशनल गेम्स में अपना स्थान बनाते हुए स्कूल,परिवार और कवर्धा जिले को गौरवान्वित किया ।
बता दे कि यह टूर्नामेंट उत्तराखंड के देहरादून में 08 से 12 मई 2024 तक आयोजित हुआ जिसमें पूरे भारत के सभी राज्यों के टॉप खिलाड़ियों ने भाग लिया, उसमें सभी को पीछे छोड़ते हुए रोशनी बंजारे ने ब्रांज मैडल प्राप्त किया । साथ ही रोशनी का नेशनल गेम्स में भी सेलेक्शन हुआ, जिसमे पूरे देश के top -8 प्लेयर का सेलेक्शन होता है और वो ही खेलते हैं। जो हम सबके लिए बहुत गर्व का क्षण है। रोशनी कराटे में पिछले कई वर्षों से मेहनत कर रही हैं, पिछले वर्ष ही रोशनी को खेल अलंकरण पुरुस्कार से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, साथ ही वो पूर्व में भी नेशनल लेवल में गोल्ड, स्टेट लेवल में गोल्ड और कई टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल प्राप्त कर चुकी हैं। रोशनी बंजारे कवर्धा शहर के अशोका पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा है, जो इस वर्ष पढ़ाई में भी 70% लेकर बोर्ड परीक्षा को पास की । और इसमे साबित भी किया मेहनत और लगन के आगे सब कुछ फीका हैं। रोशनी में ना केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में उच्चतम अंको के साथ उत्तीर्ण हुई जिससे विद्यालय परिवार, उनका परिवार एवं कवर्धा गौरवान्वित महसूस करता हैं ।
साथ ही अशोका पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक मनीष निषाद का भी नेशनल गेम्स में सेलेक्शन हुआ, जिसमे भारत के top – 8 प्लेयर का सेलेक्शन होता हैं। खेल शिक्षक मनीष स्वयं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्लेयर भी हैं जो पिछले कई वर्षों नेशनल एवं स्टेट लेवल पर गोल्ड, सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके है। खेल शिक्षक मनीष के द्वारा कइयों छात्रों को ट्रेनिंग दिया जाता रहा है, जिससे 20 से ज़्यादा छात्र/छात्राओं को वे नेशनल एवं स्टेट लेवल मेडल दिलवा चुके हैं । साथ ही मनीष स्कूल में सभी छात्र/छात्राओं को खेल के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस की क्लास भी लेते है जो वर्तमान में बहुत ही आवश्यक हैं। ऐसे खेल शिक्षक का स्कूल में होना व बच्चों को ऐसे मार्गदर्शन देकर विभिन्न स्तरों में मेडल प्राप्त करवाना गौरव की बात है, स्कूल ऐसे शिक्षक से बहुत ही गौरवान्वित हैं ।
छात्रा रोशनी बंजारे एवं खेल शिक्षक मनीष निषाद के इस कामयाबी पर स्कूल के डायरेक्टर पवन देवांगन एवम् सारिका देवांगन ने उनको एवं उनकी पूरी टीम को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही वे दोनो भविष्य में और भी खूब मेहनत कर नई आयाम गढ़ने को हमेशा तैयार रहें ऐसे शुभकामनाएं प्रदान की । आगे शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहें कि भविष्य में आप एवं टीम ओलिंपिक जैसे आयोजन में अपना स्थान बनाएं एवं स्कूल, परिवार एवं कवर्धा जिले को गौरवान्वित करें। ऐसे छात्र एवं शिक्षक के उपस्थिति से अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलती रहती है, सभी ऐसे ही नित नवीन तरक्की करते रहें। रोशनी एवं मनीष को डायरेक्टर्स के साथ साथ सभी टीचर्स, नॉन-टीचिंग स्टाफ बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए ।