श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल कवर्धा के वार्षिक परीक्षा परिणाम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होता है। यह परिणाम न केवल छात्रों की शैक्षिक प्रगति को दर्शाता है।बल्कि यह उनके भविष्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण आधार प्रदान करता है‘‘ इसी परिप्रेक्ष्य में कवर्धा के सर्वश्रेष्ठ सीबीएसई विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल, कवर्धा में दो दिनों तक प्रथम दिन कक्षा नर्सरी से कक्षा 5वीं एवं दूसरे दिन कक्षा 6वीं से 9वीं और 11वीं तक के परीक्षा परिणाम जारी किये गए, जिसे जानने हेतु बच्चों एवं पालकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा।
पूरे विद्यालय प्रांगण को आकर्षक एवं रंग बिरंगे कलाकारी से सुसज्जित किया गया, साथ ही विशेष स्थान प्राप्त बच्चों के लिए क्रम अनुसार सेल्फी जोन की भी व्यवस्था की गई, एवं शत प्रतिशत उपस्थिति साथ ही सभी मेधावी बच्चों की फोटों रैंक अनुसार प्रदर्शित की गई।
खास बात यह रही कि मेधावी बच्चों की उपलब्धियाँ बड़े-बड़े चलचित्र के माध्यम से भी पूरे दिन प्रांगण में प्रसारित की गई, जिसे देखकर बच्चे मंत्रमुग्ध हुए एवं अन्य बच्चे भी प्रेरित हुए। सभी मेधावी बच्चों को मोेमेंटो एवं गोल्ड, सिल्वर तथा ब्राॅन्ज मेडल सहित आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा गया। पूरे वर्ष की विभिन्न उपलब्धियाँ जैसे जेएनवी, आईटीआई, बीएसएफ, नीट, जेईई, एसएससी, एवं विभिन्न बच्चें जिनका चयन संस्था से हुआ उन बच्चों की उपलब्धियों को भी रिकाॅर्ड आडियो के माध्यम से प्रसारित किया। वार्षिक परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यालय के डायरेक्टर आदित्य चन्द्रवशी ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम बच्चों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता जिसमें सभी उत्तीर्ण बच्चों को उन्होंने हार्दिक बधाईयाँ दी। प्राचार्या एम. शारदा ने कहा कि वार्षिक परीक्षा परिणाम बच्चों की शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन है, जो उन्हें उनके भविष्य निर्धारित करने में मदद करता है, जिससे बच्चे प्रेरित लेते है एवं कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते है उन्होंने सभी पालकों एवं बच्चों सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।