कवर्धा ग्रंधमुनि नाम साहेब पी.जी. कॉलेज महाविद्यालय में समाज शास्त्र विभाग में सर्वसम्मति से हुआ समाजशास्त्री परिषद का गठन किया गया जिसमें विभाग प्राध्यापक के साथ समस्त छात्र छात्राओं की सर्वसम्मति से समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र अंचल गुप्ता को अध्यक्ष,मधु कौशिक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही लालाराम को सचिव, गजाधर वर्मा सहसचिव व मिडिया प्रभारी एवं लीलेश्वरी को विभाग कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
इसमें प्रमुख रूप से विभाग के सहायक प्राध्यापक मुकेश कामले,व्यक्याता के. एल साहू,ऋतु चंद्राकर की उपस्तिथि में सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई साथी सहायक प्राध्यापक सहायक प्राध्यापक मुकेश कामले ने परिषद द्वारा किए जाने वाले वर्ष भर की गतिविधियों को विस्तार से बताया साथ ही समाज शास्त्र के कार्य भूमिका को समझाया उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक मुकेश कामले,व्यक्याता के. एल साहू,ऋतु चंद्राकर शाहिद समाजशास्त्र के छात्राओं की उपस्थिति रही।