ज्योतिष न्यूज़ : हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन अखुरथ संकष्टी चतुर्थी को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान श्री गणेश की साधना को समर्पित होता है इस दिन भक्त भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु का आशीर्वाद मिलता है।
इस बार अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 30 दिसंबर को किया जाएगा। लेकिन इसी के साथ ही अगर कुछ खास उपायों को भी किया जाए तो कारोबार और नौकरी में मनचाही तरक्की मिलती है और समस्याओं का समाधान हो जाता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के उपाय।
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के आसान उपाय—
अगर आप किसी तरह की बाधा से घिरे हुए है और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे में अखुरथ संकष्ठी चतुर्थी के दिन पूजन के दौरान भगवान श्री गणेश को पान के बीड़े पर चांदी का अर्क लगाकर प्रभु को अर्पित करें एसा करने से कार्यों में आने वाली हर बाधा दूर हो जाएगी और समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
वही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के दिन हाथी को चारा खिलाना शुभ माना जाता है ऐसा करने से जीवन में आने वाली हर परेशानी व समस्या का समाधान हो जाता है। कारोबार व नौकरी में तरक्की के लिए अखुरथ संकष्टी चतुर्थी इस दिन भगवान की पूजा करें और उन्हें 21 दूर्वा की गांठ अऔर लड्डू अर्पित करें ऐसा करने से सफलता हासिल होती है और परेशानियां दूर हो जाती हैं।