आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु 1 से 15 दिसंबर 2024 तक जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।15 दिनों तक चले इस जागरूकता पखवाड़ा में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से एकजुट होकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु शपथ, व्याख्यान भाषण ,वाद विवाद ,तात्कालिक भाषण ,संगोष्ठी, रंगोली, पोस्टर ,निबंध नुक्कड़ नाटक, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ऋचा मिश्रा ने की तथा इस पखवाड़े के लिए टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एड्स पर जागरूकता संदेश से समाज में फैली भ्रांतियों के प्रति लोगो के विचार में बदलाव अवश्य आएगा ।महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एनसीसी राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ कविता कन्नौजे, डॉ राकेश चंदेल तथा एनसीसी अधिकारी भानुप्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। विचार संगोष्ठी दिवस पर मुख्य अतिथि ए आर कन्नौजे सहायक प्राध्यापक जूलॉजी एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी साइंस कॉलेज राजनांदगांव द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए ।जागरूकता पखवाड़ा के अंतिम दिवस में प्रत्येक विधा में विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि दौलत राम कश्यप अध्यक्ष आस्था एनजीओ , कवर्धा रहे । एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम हेतु समाज में उनका विशिष्ट योगदान है उन्होंने समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करने तथा एड्स के कारण, बचाव ट्रीटमेंट संबंधित जानकारी प्रदान की । रंगोली प्रतियोगिता में लखन यादव ,सीमा कुर्रे प्रथम स्थान , विजेता वैष्णव द्वितीय, पोस्टर में शगुन कौशिक प्रथम,लोकेश्वर साहू द्वितीय, वाद विवाद में आयुष सिंह प्रथम ,खुशी परिमाल द्वितीय,निबंध पुलशराज प्रथम,सुनील जैसवाल द्वितीय, भाषण माधुरी कुंभकार प्रथम ,भावेश श्रीवास द्वितीय ,क्विज में टेशू ठाकुर प्रथम ,जैस्मिन कुरैशी द्वितीय स्थान पर रहे ।
नुक्कड़ नाटक द्वारा भी खुशी परिमल ,कुलदीप साहू , हेमचंद टंडन,पूजा साहू ,नेहा देवांगन ,रिया,पायल ,भारती, चंचल ,साहिल एवं टीम द्वारा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक दीपक कुमार देवांगन ,डॉ दीप्ति जांगड़े, डॉ अनिल शर्मा ,मुकेश कुमार कामले, नरेंद्र कुमार कुलमित्र, संतोष साहू , रेड रिबन क्लब,एनएसएस एवं एनसीसी के वॉलंटियर्स ,लखन ,कमलेश सुनील ,अमन ,अदिति ,लिखेन्द्र,राकेश योगेंद्र , सीमा , जैस्मिन,प्राची ,पायल ,माधुरी नेहा ,ज्योति , मधु कौशिक रूखमणी, तथा अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




