कवर्धा -पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दनिया खुर्द में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत “मोर दुआर, साय सरकार” अभियान के तहत आज जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 15 दिनेश विश्वकर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर उन्होंने पात्र हितग्राहियों से मुलाकात कर आवास सर्वेक्षण कार्य में भाग लिया।
सर्वे के दौरान मिल कुंवर पटेल, रजनी निर्मलकार, उर्मिला निषाद, एवं शत्रुघ्न राजपूत के यहां आवास संबंधी जानकारी एकत्र की गई।
कार्यक्रम में सक्रिय महिला सुरेखा पटेल, कृषि सखी उर्मिला साहू, पशु सखी धनेश्वरी पटेल, अमर लाल पटेल, मुकेश निषाद, रामनाथ पटेल, बीपतू पटेल, रोजगार सहायक सेवक ध्रुवे, आवास मित्र राकेश साहू तथा मितानी दीदी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान पूर्व में लाभान्वित हितग्राहियों के घरों का गुणवत्ता निरीक्षण भी किया गया।
जनपद सदस्य दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के करोड़ों जरूरतमंद परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार कर आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर दिया है। उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।