दिनांक – 22 जुलाई 2025
📍 कबीरधाम (छ.ग.)
कबीरधाम जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई माननीय श्याम लाल धावड़े एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
प्रकरण-1: झींगराडोंगरी में कच्ची शराब निर्माण का भंडाफोड़
आबकारी वृत्त पंडरिया की टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झींगराडोंगरी से कांपदाह मार्ग पर डबरी के किनारे कुछ लोग अवैध शराब का निर्माण कर रहे हैं।
तत्काल दबिश देने पर मौके से 40 लीटर महुआ शराब और 180 किलोग्राम कच्ची महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹13,000/- आँका गया है।
इस मामले में धारा 34(2), 59(क) के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है।
प्रकरण-2: ग्राम अमीदा में छद्म ग्राहक के माध्यम से दबिश, एक गिरफ्तार
दूसरे मामले में ग्राम अमीदा (कुकदूर थाना क्षेत्र) में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर कार्रवाई की गई।
मानसिंह बैगा पिता दशरु बैगा के निवास पर छद्म ग्राहक के माध्यम से शराब क्रय कर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान 24 नग पाव मध्य प्रदेश निर्मित प्रिंस लेमन देशी मदिरा प्लेन (4.32 बल्क लीटर) जब्त की गई, जिसकी बाजार कीमत ₹2,400/- है।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(ख), 36 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
कार्रवाई में अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
यह संपूर्ण कार्रवाई आबकारी वृत्त पंडरिया प्रभारी अभिनव आनंद बख्शी के नेतृत्व में की गई। टीम में वृत्त कवर्धा प्रभारी गीता साहू, लोहारा प्रभारी रामानंद दीवान, मुख्य आरक्षक जगदीश सिंह उईके, विद्या सिंह परमार, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्लै, कमला मेश्राम, वाहन चालक डायमंड साहू व दिलीप शामिल रहे।
प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा और किसी भी सूरत में ऐसे मामलों को बख्शा नहीं जाएगा।