आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कवर्धा के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्थापित गर्ल्स छात्रावास जो विगत कई वर्षों से बना हुआ है परंतु अभी तक उसमें रहने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण छात्रावास बंद पड़ा हुआ है । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसे संज्ञान में लेते हुए और जिससे दूर से आने वाले बहनों के लिए उचित आवास की व्यवस्था हो जाए ।
विद्यार्थी परिषद की छात्रा पायल माग्रे ने बताया कि यहां ट्राईबल क्षेत्र से आने वाली बहने भी पढ़ाई करते हैं कई बहने ऐसे भी होती है जिनके पास पैसे की कमी होने की वजह से रुम किराये पर नहीं ले पाती और दूर होने की वजह से रोज क्लास भी नहीं आ पाती । जिससे उनके शिक्षा पर असर पड़ता है अगर यह छात्रावास खुल जाता है तो ऐसे बहुत सी बहने जों आर्थिक स्थिति से कमजोर होती है उनके लिए आवास की व्यवस्था हो जाएगी , इन विषयों को लेकर नगर उपाध्यक्ष गजाधर वर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख मनीष, उदय, अजय, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।