प्रतिवर्षानुसार श्रावण माह के प्रथम सोमवार को पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर पदयात्रा किया जाता है। आज दिनांक 22.07.2024 को उक्त मार्ग पर पदयात्रा के दौरान ग्राम रजपुरा के वन कक्ष क्रमांक पी.एफ. 318 में एक-पेड़ मॉं-के-नामPlant4Mother अभियान के तहत् सड़क किनारे मिश्रित प्रजाति आंवला, जामुन, करंज आदि के 15 पौधा रोपित किये गये। वनमंडल कवर्धा द्वारा पदयात्रा मार्ग पर स्टॉल लगाकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गयी थी जहॉं पदयात्रियों को चोट आदि होने पर आवश्यक प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर मनहरण कौशिक अध्यक्ष, नगर पालिका परिसद कवर्धा, आर संगीता, सचिव, आबकारी, आवास एवं पर्यावरण, छ.ग. शासन, कलेक्टर, कबीरधाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम, वनमंडलाधिकारी कवर्धा, पत्रकारगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।