नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राम नगर वार्ड क्रमांक 01 में बैठक रखा गया
जिसमे
पर्यवेक्षक वार्ड प्रभारी- सतविंदर पाहुजा
सह प्रभारी सविता ठाकुर
बूथ अध्यक्ष
गजानंद साहू 243
बल्दू जयसवाल 244
व वार्ड के मोहन साहू दादा दुजेराम दादा गोलू भैया रोशन भैया मनहरण सेन भैया कमलेश द्विवेदी भैया कृष्णा भैया सुखनंदन भइया डॉक्टर सुदामा भइया विक्की भैया अजय भैया राजा तिवारी भैया जीतराम चंद्रवशी भैया गोलू भैया संजय भाई अमन भाई उपस्थित रहे
जिसमे बूथ क्रमांक 243 व 244 से आये सभी आवेदन कर्ता को मैंने आग्रह किया की पार्टी किसी भी आवेदन कर्ता को अधिकृत करे हम आपस में समंजस बना कर अधिकृत प्रत्यासी के साथ पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ योजनाबद्ध काम करे
व आप सभी वार्डवासियो से भी मेरा निवेदन है अधिकृत प्रत्याशी को ही सहयोग करे वार्ड के विकास के लिए
बैठक में मैंने स्वयं भी दावेदारी की
जिसका आवेदन आप सभी के समक्ष है
आवेदक
सानु साहू उमेश
मंडल उपाध्यक्ष
कवर्धा शहर
9098390984


