कवर्धा – आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा जिला कबीरधाम (छ.ग.) में दिनांक 08 सितम्बर 2025 को छ.ग. राज्य स्थापना के 25 वर्ष होने पर इस महाविद्यालय में पुस्तक मेला का आयोजन किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए इस पुस्तक मेला के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई की लगन, जिज्ञासा और पठन-पाठन की आदत को बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पुस्तक मेला का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेला का उद्देश्य केवल पुस्तक का प्रदर्शन नही था। बल्कि छात्र/छात्राओं को साहित्यिक आनंद से जोड़ना था।
जनभागीदारी समिति सदस्य श्री अजय ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि पुस्तक मेला का आयोजन निश्चित रूप से छात्र/छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक रहा। छात्र छात्राओं को इस मेले के माध्यम से नवीन पुस्तकों का लाभ मिला।
महाविद्यालय में अध्ययन छात्र/छात्राओं ने पुस्तक मेला का पूर्ण रूप से लाभ उठाया। उन्होंने न केवल अन्य विषय से संबंधित अध्ययन सामग्री का संकलन किया। बल्कि उन्होंने समाजशास्त्र, आर्थिक, राजनीतिक एवं प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें खरीदने में विशेष रुचि दिखाई।
कार्यक्रम के अंत में लाइब्रेरियन श्री रवि गढ़ेवाल ने कहा कि इस पुस्तक मेला का आयोजन जिले के अग्रणी महाविद्यालय में करना ही गर्व की बात है। विद्यार्थियों ने इस आयोजन में विभिन्न प्रकार प्रकार की पुस्तक प्रदर्शनी को देखा। साथ ही खरीदी भी की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।