कवर्धा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पुराना सरकारी अस्पताल के पास स्थित हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वे कार्यक्रम में देर से पहुंचे।
जब तक नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे, तब तक प्रसाद वितरण का कार्य लगभग समाप्त हो चुका था। उन्होंने आयोजन में शिष्टाचारवश भाग लेने के बाद देखा कि मंदिर के आसपास की सड़क पर डिस्पोजल प्लेटें, दोने व अन्य कचरा फैला हुआ है। यह दृश्य देख उन्होंने बिना किसी औपचारिकता के स्वयं झाड़ू उठाया और सड़क की सफाई शुरू कर दी।
उनके इस कदम से वहां मौजूद लोगों को न केवल आश्चर्यचकित लगा बल्कि एक प्रेरणादायक स्वच्छता का संदेश भी दिया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।


