मारवाड़ी महाविद्यालय के छात्र हृषिकेश प्रकाश को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) में उनके सामाजिक योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
स्वयंसेवक ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर और शिक्षा जागरूकता जैसे कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है।मारवाड़ी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे युवा समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।इनकी सेवाओं को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया और भविष्य में भी इसी तरह समाजहित में कार्य करते रहने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक हृषिकेश प्रकाश को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ा।


