कवर्धाः- सिल्वर जोन ओलम्पियाड के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में अधिकांश शालाओं के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता निभाकर उत्कृष्टता हासिल करने का भागीरथ प्रयास किए।
गुरुकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर शाला परिवार को कबीरधाम जिले में गौरवान्वित किए जिसमें ओजस्वित मरकाम, शौर्य चंद्रवंशी, आराध्या सिंह राजपूत, अदिति महोबिया, वासु दुबे, देवस्मिता साहू, ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए एवं अभिनव कुमार सिंह, सौम्या देवांगन रजत पदक, प्राप्त कर पूरे राज्य में कबीरधाम जिलें का नाम रोशन किए।
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारीगण तथा शाला के प्रभारी प्राचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाइयाँ व हार्दिक शुभकामनाएँ दी।