छात्र हृषिकेश प्रकाश ने मारवाड़ी कॉलेज के नए प्राचार्य शरदचंद्र राय से मिलकर उनको बधाई दी एवं उनके नेतृत्व में महाविद्यालय एक नई मुकाम हासिल करेगी तथा अपनी मांगे रखीं। छात्र हृषिकेश प्रकाश का कहना था कि तत्काल स्पोर्ट्स के नई वस्तु की व्यवस्था करवाया जाए, ताकि खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
कॉलेज कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगे, वोकेशनल कोर्स के लिए आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जाए और वाई फाई युक्त स्मार्ट कक्षाएं शुरू की जाए। छात्र का यह भी कहना था कि सभी विषय के लिए व्यवस्थित और अपग्रेड लैब की व्यवस्था भी होनी चाहिए समेत अन्य मांगें शामिल हैं। मौके पर सावन कुमार, आर्यन कुमार, सक्षम राज,अनमोल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।




