पंडरिया। विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत रैतापारा में शेष नारायण चंद्रवंशी ग्राम पंचायत चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कपिल चंद्रवंशी को 04 वोट से मात दी है। शेष नारायण चंद्रवंशी के इस जीत पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
जीत को लेकर शेष नारायण चंद्रवंशी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये आशीर्वाद और प्रेम स्नेह से अभिभूत हूं। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि वह गांव की उम्मीदों पर खरा उतरे हुए विकास को प्राथमिकता देंगे।


