बोड़ला – जनपद पंचायत बोड़ला के क्षेत्र क्रमांक 16 से प्रताप पटेल ने आगामी चुनाव को लेकर प्रचार अभियान की शुरुवात कर दी है ।

प्रताप पटेल ग्राम राजानवागाव के मूल निवासी है जो काफी सरल व मिलनसार व्यक्ति है। चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने समर्थको के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क किया, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ,उन्होंने जनता से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उन्हें सेवा का अवसर मिला तो वे शिक्षा , स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता देंगे ।

प्रताप पटेल की क्षेत्र में अच्छी पकड़ और मजबूत जन जनसमर्थन को देखते हुए राजनीतिक हलकों में उनकी दविदारी को महत्व पूर्ण माना जा रहा है। उनके प्रचार अभियान के शुरुवात के साथ ही क्षेत्र में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है । आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी मुकाबला किस दिशा में जाता है।




