कवर्धा -ग्राम राजा नवा गाव में बड़े हर्सोल्लास के साथ 4 दिवसीय अखण्ड नव धा रामायण का भव्य आयोजन किया गया ,जिसकी शुरुवात दिनांक 08/02/2025 को हुइ ,प्रतिंदन भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित होकर राम भजन का रस पान करके आंनद की अनुभूति प्राप्त किए,विभिन्न ग्रामों से टोलियो को निमंत्रण दिया गया जिसमे लाटा ,चिखली ,हरमो , कटगो ,बेमेतरा, कवर्धा खिरसाली, भागुटोला,खैरागढ़, खैरबना, कोड़ार,रेंगाखर, बरपेला टोला ,अमरौड़ी एवं अन्य स्थानों से मानस मंडली श्री राम कथा कहने को आय हुए थे।
प्रति मंडली को आयोजन समिति की तरफ से तिलक लगाकर श्री फल तथा राशि प्रदान की गई ।
कार्यक्रम का समापन हवन पूजन दिनांक 11/02/2025 दिन मंगल वार को हुआ,अंतिम दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे ,सभी भक्ति में झूमे,कार्यकम के अंतिम हवन पूजन कर अखण्ड नव धा रामायण संपन्न हुआ।