कवर्धा। सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से आज भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री दिनेश विश्वकर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन जमा किया। नामांकन के दौरान सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के सबरटोला, नवघटा, दरिगंवा, दारागांव, टाटीकसा, मोहनपुर खपरी, बीरनपुर खुर्द और दनिया खुर्द के ग्रामीण मौजूद रहे।
बता दें कि पिछले पंचवर्षीय इसी क्षेत्र से दिनेश विश्वकर्मा ने चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें मात्र 12 वोट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद वह क्षेत्र की जनता की लगातार मदद करते रहे। यही वजह है कि एक बार फिर क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। जिसके चलते इस बार फिर वह चुनाव मैदान पर हैं। जिसमें उन्हें भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है।