कवर्धा 31 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति की टीम ने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक आर.एन. पांडेय को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया और विभाग में उनके अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने पांडेय को शुभकामनाएँ देते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।
आर.एन. पांडेय का जिले के लिए योगदान
पांडेय ने उद्यानिकी विभाग में अपने लगभग साढ़े सात साल के कार्यकाल के दौरान किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया। उनके नेतृत्व में किसानों को – फलदार वृक्षों की खेती, सब्जी उत्पादन, जैविक खेती, ग्रीनहाउस तकनीक, आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ा गया।
उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा दिया और कई किसान हितैषी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू कर उनकी सफलता सुनिश्चित की।
उनका योगदान न केवल विभाग के लिए बल्कि कवर्धा जिले के किसानों के लिए भी प्रेरणादायक रहा। उनके मार्गदर्शन में कई किसानों ने उन्नत तकनीकों को अपनाया और अपनी आजीविका को सशक्त बनाया। उनकी मेहनत और समर्पण के लिए पूरी समिति ने उनका अभिनंदन किया।
सम्मान समारोह में समिति के सदस्य रहे उपस्थित
पांडेय की विदाई के इस विशेष अवसर पर नरेगा विभाग से ब्रजेश दुबे एवं छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति की ओर से -जिला समन्वयक दीपक बागरी, फील्ड ऑफिसर सुरेंद्र सोनकर, कविता लांझी, नितेश चंदेल, ओम प्रकाश भास्कर और आस्था केसरवानी उपस्थित रहे और उन्होंने पांडेय के साथ अपने अनुभव साझा किए।
समिति द्वारा दी गई शुभकामनाएँ
संस्था के सदस्यों ने आर.एन. पांडेय को उनके सेवा काल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा और आशा व्यक्त की,कि वे भविष्य में भी अपने ज्ञान और अनुभव से समाज एवं किसानों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति ने इस अवसर को यादगार बनाते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके समर्पित सेवाभाव को सदैव प्रेरणा के रूप में संजोए रखने का संकल्प लिया।