आ. पंथ श्री गृ. मु. नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरुष इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत छिरहा विकासखण्ड कवर्धा जिला कबीरधाम में 27 जनवरी से किया गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर एवं शुभकामनाएं देकर शिविर को महाविद्यालय से रवाना किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता कन्नौजे एवं डॉ. राकेश चंदेल के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष इकाई के वॉलंटियर शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर का मुख्य उद्देश्य सेवा के माध्यम से जागरूकता संदेश देना है । जिसमें सात दिवस तक प्रभात फेरी से लेकर बौद्धिक परिचर्चा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता ,शिक्षा ,स्वास्थ्य व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी जाती है । प्रथम दिवस पर ग्राम के गणमान्य नागरिकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया तथा उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा कर अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया। द्वितीय दिवस पर जितेंद्र सिंग राजपूत शिक्षक एवं रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी ग्राम रवेली ने अपने उद्बोधन के माध्यम से व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी। तृतीय दिवस पर रमेश कुमार चंद्रवंशी प्राचार्य शास. हाईस्कूल छिरहा द्वारा अपने वक्तव्य के माध्यम से राष्ट्र सेवा लक्ष्य प्राप्ति व्यक्तित्व विकास आत्म विश्वास आत्मप्रेरणा आदि की जानकारी दी गई एवं पी जी कॉलेज कवर्धा के हिंदी के सहायक प्राध्यापक नरेंद्र कुमार कुलमित्र ने आत्म योग्यता को पहचानने आगे बढ़ने का संदेश दिया तथा मतदाता जागरूकता पर शपथ दिलाया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविर अभी जारी है जिसका समापन सातवें दिवस पर किया जाएगा तथा प्रतिदिन विभिन्न विभागों के विद्वान बौद्धिक परिचर्चा हेतु आएंगे। इस शिविर में कार्यक्रम अधिकारीयों के साथ महाविद्यालय स्टाफ के के देवांगन, सुश्री किरण कोठारी साहित्य दल नायक लखन यादव दल नायिका सीमा कुर्रे उपदल नायक कमलेश कौशिक उपदलनायिका जैसमीन कुरैशी ,राकेश चंद्रवंशी ,योगेंद्र, अमन भगवानदास, सुनील,मधु ,नेहा ,पुष्पा रा.से.यो. वॉलेंटियर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।