कवर्धा । नगर के नामचीन विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर ‘युवा उत्सव ‘ के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीन समूह गायन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अन्य विद्यालय, गुरूकुल पब्लिक स्कूल, अभ्युदय स्कूल, डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल लडुवा, केन्द्रीय विद्यालय, होली किंगडम स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. पी.पी. चन्द्रवंशी (पूर्व प्राचार्य पीजी काॅलेज बेमेतरा), विद्यालय के निर्देशक डाॅ. आदित्य चन्द्रवंशी, विद्यालय की प्राचार्या एम. शारदा उपस्थित रहे साथ ही साथ कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में चित्रकला के लिए रश्मि सलूजा (स्थानीय प्रसिद्ध कलाकार) व शिवा गंधर्व (प्रसिद्ध कलाकार फाइन आर्ट्स) तथा गायन के लिए प्रबुद्ध शर्मा (प्रभारी प्राचार्य, शारदा संगीत महाविद्यालय कवर्धा) व फिरतूराम निर्मलकर (ख्याति लब्द्ध लोकगायक, भजनामृत) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभांरभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैल्यचित्र पर पूजन अर्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अभिनंदन गीत से किया गया।
कार्यक्रम के अगले क्रम में विद्यालय के संगीत समूह के बच्चों के द्वारा सुमधुर विद्यालय गान की प्रस्तुति दी गई। उसके उपरांत नवागंतुक विद्यालयों ने समूह गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी प्रस्तुतियाँ एक से बढ़कर रही। जिन्हें गायन हेतु 6 मिनट का समय दिया गया। इसमें विभिन्न गीत ‘मोर छ.ग. महतारी‘ , ‘छ.ग. वंदना‘ , ‘छ.ग. महतारी की शोभा‘ का वर्णन किया गया। वहीं श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने तिरंगे की शान पर सुमधुर स्वरचित गीत प्रस्तुत किये। सभी प्रतिभागी छ.ग. परिधान एवं अलंकार से सुसज्जित थे। वहीं चित्रकला में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए स्वामी विवेकानंद एवं शिक्षा की महत्ता विषय निर्धारित किया गया तथा 9वीं से 12वीं के लिए स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत एवं युवाओं की वर्तमान समस्या विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता का परिचय देते हुए आकर्षक एवं नैनाभिराम चित्रकारी की प्रस्तुति दी गई। निर्णायक मण्डल के द्वारा समूह गायन प्रतियोगिता में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल को प्रथम स्थान, अभ्युदय स्कूल को द्वितीय एवं गुरूकूल पब्लिक स्कूल को तृतीय स्थान दिया गया। वहीं चित्रकला में कक्षा 6वीं से 8वीं वर्ग में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की छात्रा तुष्मिता कोसरिया 8वीं ने प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय की अनुष्का चन्द्रवंशी 7वीं ने द्वितीय एवं केन्द्रीय विद्यालय की ही मौली मानिकपुरी 7वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग में श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की डिम्पल भगत 9वीं ने प्रथम, गुरूकुल पब्लिक स्कूल की किमाग्या साहू 9वीं ने द्वितीय व दिल्ली पब्लिक स्कूल की रूपेश ओग्रे वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया। विशेष बात यह थी कि डीएवी लडुवा के विद्यार्थियों से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि के द्वारा विशेष पुरस्कार नगद राशि प्रदान की गई।