नगरीय निकाय चुनाव को ले कर वार्डवासियों में नाम को लेकर के सुगबुगाहट शुरू होने लगी है आम जनता की चर्चाओं में युवा पहली पसंद व नए चेहरे को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखने की मांग लगातार हो रही है इसी तारतम्य में वार्डो के आरक्षण अनुरूप वार्ड नं 01 का आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त होने से उमेश साहू(सानू) वार्ड वासियो की पहली पसंद सानू साहू लंबे समय से गौ सेवा के व कोविड फाइटर तथा युवा मोर्चा के मण्डल मंत्री व मण्डल उपाध्यक्ष तथा बजंगदल विश्वहिंदू परिषद में प्रखंड संयोजक तथा जिला गौ रक्षा प्रमुख व सामाजिक संगठन कर्मा सेना के जिला महामंत्री के दायित्व ऐसे तमाम दायित्वों के विधि पूर्वक निर्वहन किया है।नमो आर्मी के गठन के समय से आज पर्यन्त तक राजनीति में सक्रिय रहे है इन्होंने पिछले पंचवर्षीय भी अपनी प्रबल दावेदारी पेश की थी व इस वर्ष भी वार्ड वासियों की पसंद सानू साहू ही है।