अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वें अधिवेशन जो छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कारधानी माँ बम्लेश्वरी की पवनधरा राजनांदगांव में होने जा रहा है,जिसमें नगर का नाम आचार्य विद्यासागर जी नाम पे रखा गया है,यह अधिवेशन 3–5 जनवरी तक चलेगा।
इस उपलक्ष्य में कवर्धा नगर में पीजी महाविद्यालय में प्रदेश के संगठन मंत्री महेश साकेत की उपस्थिति में पोस्टर विमोचन किया गया,और यह अधिवेशन साल में एक बार युवा तरुनाई को ऊर्जा देने वाला होता है,इसमें शिक्षा और सामाजिक मुद्दे से जुड़े हुए प्रस्ताव भी पारित होते है। इस अधिवेशन में प्रदेश भर के कोने कोने से हजारों लोग आयेंगे।इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री गजाधर वर्मा और बाकी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।