कवर्धा। किसानों से रिश्वत की मांग करने वाले डोंगरियाकला के हल्का नंबर 43 के पटवारी डोमन लाल साहू को कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर एसडीएम संदीप ठाकुर ने निलंबित कर दिया है।
पटवारी डोमन लाल साहू का सोशल मीडिया पर आडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह किसान से काम के एवज में रूपये की मांग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर दो दिन पहले ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर पंडरिया एसडीएम कार्यालय के सामने बैठकर प्रदर्शन भी किया था। वहीं वायरल आडियो और शिकायत के आधार पर आज कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया है।