कवर्धा। पंचायत चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में दावेदारों और नेताओं की अभी से तैयारी शुरू हो गई है। नगरीय निकाय से लेकर जिला, जनपद और पंचायत चुनाव लड़ने वाले सक्रिय हो गए हैं और अपने अपने स्तर पर अभी से जोर लगाना भी आरंभ कर दिया गया है। यही वजह है कि अब चौक चौराहों पर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग दबी जुबान से तो कुछ खुलकर पार्षद से लेकर अध्यक्ष और जिला जनपद के लिए योग्य प्रत्याशी का नाम उछाल रहे हैं। इसी तरह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से भी कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें एक नाम सुरेश पटेल का भी है। लंबे समय से राजनीति में सक्रिय सुरेश पटेल सभी बड़े नेताओं के साथ अच्छा संबंध रखते हैं और यही वजह है कि चाहें वह सांसद संतोष पाण्डेय हो या चाहे डिप्टी सीएम विजय शर्मा सुरेश पटेल के कार्यों से वाकिफ हैं। पटेल समाज में भी सुरेश अच्छी पकड़ रखते हैं और युवा तथा शिक्षित होने के चलते सुरेश का नाम दावेदारी में सबसे आगे चल रहा है।
सुरेश पटेल मजगांव के रहने वाले हैं। ज्यादातर समय वह किसानों की मदद करने से लेकर आम जनता की सुख दुःख में शामिल होते रहते हैं। सुरेश पटेल ने बताया कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह क्षेत्र की विकास हेतु जोर लगाएंगे और जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।