आज 19 नवंबर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती है जिसे पूरा देश मनाता है विद्यार्थी परिषद कवर्धा के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मी बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस और शौर्य जो देश की आजादी में अपनी एक बड़ी भुमिका निभाई उनको याद किया ।
नगर मंत्री गजाधर वर्मा ने बताया की रानी लक्ष्मीबाई अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है वह नारी शक्ति के लिए एक उदाहरण है “अबला नहीं तूफान है, तू भारत की शान है” इस कहावत को उन्होंने सिद्ध कर दिखाया है जिससे नारी शक्ति का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और नारी शक्ति द्वारा देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है ।
नगर सहमंत्री खुशबू शर्मा ने कहा कि नारी शक्ति अधिक अपना अंदर के शक्ति को जागृत कर लें तो वह रानी लक्ष्मीबाई की तरह इतिहास लिखने में पीछे नहीं रहेगी आज प्रत्येक क्षेत्र में देखा जा रहा है कि नारी शक्ति पुरुषों से आगे है वह पुरुषों के समान कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है हमें भी अपने आप के नारी शक्ति को जागना होगा और इस देश के अंदर देश के खिलाफ चल रहे षड्यंत्रों को आगे आकर नष्ट करना होगा ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीजी कॉलेज के प्रोफेसर,महाविद्यालय प्रमुख उदय तिवारी, अशोक, युवराज, किरन, अन्नु, कामनी व विद्यार्थी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।