राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कवर्धा खण्ड का विजयादशमी उत्सव के अवसर पर 10 अक्टूबर को ग्राम राजानवागांव पथ संचलन का आयोजन किया। यह पथ संचलन मिडिल स्कूल से प्रारम्भ होकर ग्राम भ्रमण कर वापस मिडिल स्कूल में संपन्न हुआ।
उत्सव में मुख्य अतिथि जिला संयोजक पटेल समाज रामावतार पटेल , कवर्धा खण्ड संघचालक सूर्यप्रकाश चन्दवंशी और मुख्य वक्ता उत्तर यादव , प्रांत किसान कार्य छत्तीसगढ़ प्रांत उपस्थित रहे। सभी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शस्त्र पूजन किया। मुख्य अतिथि ने आशीर्वचन में संघ की स्थापना की महत्वपूर्णता को बताया और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था है, जो राष्ट्रीय और प्राकृतिक आपदाओं पर सेवा कार्यों में तत्पर रहता है।
“उत्तर यादव ने अपने संबोधन में विजयादशमी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम सभी जानते हैं कि विजयादशमी एक शौर्य उत्सव है। इस दिन हम देवी के नौ रूपों की उपासना करते हैं और शक्ति प्राप्त करते हैं। बिना शक्ति के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता।” उन्होंने बताया कि शस्त्र पूजन परंपरा का हिस्सा है, जो साहस और वीरता का भाव उत्पन्न करता है।
उत्तर यादव ने डॉ. हेडगेवार द्वारा संघ की स्थापना के उद्घोषों को भी याद किया, जिसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया गया था। उन्होंने शताब्दी वर्ष के अवसर पर पंच प्रण – सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्वबोध और नागरिक कर्तव्य बोध को समाज में आत्मसात करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में खंड कार्यवाह सावन चन्दवंशी, रवि वर्मा,कामदत्त गेन्द्रे, रवि चन्दवंशी, राजकुमार विश्वकर्मा,लीलागर चन्दवंशी, तिलक पटेल,कोमल साहू,सुखदेव श्रीवास, तुलेश्वर पटेल,राजाराम यादव सूरज नामदेव चतुर चन्दवंशी, संजय चन्दवंशी आदि ज्येष्ठ, बाल स्वंयसेवक उपस्थित रहे। सभी ने इस उत्सव में भाग लिया और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का संकल्प लिया।