स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वंसेवकों ने प्राचार्य डी. एस.जोशी और कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता वजन राम साहू के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक डॉ कामती सिंह परिहार के संरक्षण में विद्यालय परिसर में नियमित सेवा कार्य करके उपवन का निर्माण किए हैं जिसका शुभारंभ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने कर कमलों से उपवन द्वार पर फीता काटकर किया।
यह उपवन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें जो भी कार्य हुए हैं, सभी रासेयो स्वंसेवक छात्र छात्राओं के द्वारा खुशी से सेवा कार्य करके तैयार किया गया है।इस उपवन में फलदार इमारती वृक्ष आंवला, जामुन जाम,आम,बादाम, नीम, नीबू तो है, ही साथ ही टिकोमा,रातरानी, सदसोहगीन, कनेर,गुलाब, गुड़हल, गेंदा, हेज, फ्लॉक पैनिकुलाटा, प्रजाति के फूलदार और सजावटी पौधे भी लगाए गए हैं। इसलिए बच्चों के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनके इस उपवन का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों का इस कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात उन्होंने , कलेक्टर गोपाल वर्मा, एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी वाय.डी.साहू , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवकुमारी चंद्रवंशी के साथ बादाम का पौधा रोपित किया। उपवन के उद्घाटन करने के लिए और आग्रह को विनम्रता से स्वीकार करने के लिए रासेयो दलनायक छात्र तरुण पटेल, सहायक दलनायक रोमिल ,जलेश्वरी,आशीष और वासुदेव,युगेश,विजेश,काजल,आराधना,रीना,रेशमी सेऊकराम ,चंद्रेश,सतखोजन,हितेश,तुषार सहित सभी स्वयंसेवकों ने एनएसएस क्लैप के साथ आभार प्रकट किया। साथ ही विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी का भी आभार जताया जिनके प्रयास से कार्यक्रम अयोजित हुआ।