राजानवागाव-स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचान उसे पोषित करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से कला उत्सव का आयोजन कर रहा है कला उत्सव हेतु इस वर्ष का विषय वस्तु विकसित भारत वर्ष 2047 में भारत के लिए एक दृष्टिकोण है ।
यह स्कूलों में उत्सव की वह पल है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित हो रही है जिला राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर कला उत्सव में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं । इसी कड़ी में कबीरधाम जिला के जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवा गांव में किया गया जिसके अंतर्गत विकासखंड स्तर से चयनित संगीत, वादन, नृत्य, नाटक ,दृश्य कला द्विआयामी एवं त्रिआयामी इत्यादि विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवा गांव सुजीत गुप्ता रहे ।निर्णायक गण नंदराम पाटील ,कामता प्रसाद चंद्रवंशी एवम सुभान अली हाशमी ने कला की बारीकी को परखते हुए परिणाम घोषित किया । एकल गायन में कवर्धा विकासखंड समूह गायन में बोडला एकल वादन पंडरिया ,समूह वादन बोडला, एकल नृत्य लोहारा, सामूहिक नृत्य कवर्धा, कहानी वाचन बोलना बोडला, एकल नाटक लोहारा,समूह नाटक बोडला,ने अपना स्थान बनाया। चयनित छात्र-छात्रा राज्य स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।
प्रतियोगिता के अवसर पर विकासखंड कवर्धा से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुदिता गुप्ता बोडला खंड स्रोत समन्वयक राजेंद्र सोनी एवं चारों विकासखंड के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित होकर विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और मोमेंटो से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र चंद्रवंशी ने किया ।