कवर्धा -महाविद्यालय के एनएसएस एवं यूथ रेड क्रॉस समिति,तथा जिला अस्पताल कबीरधाम की हेल्थ टीम के संयुक्त तत्वाधान में 11सितम्बर को महाविद्यालय में निशुल्क सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर संयोजन एनएसएस महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ कविता कन्नौजे एवं यूथ रेड क्रॉस समिति प्रभारी कृष्णा बंजारे द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम की सहयोग से स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित 500 लोगो का टेस्ट किया गया । सिकल सेल का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव से बचने हेतु समय पर जांच करना अति आवश्यक है इस शिविर में डॉ.ऋचा मिश्रा डॉ. दीप्ति टिकरिहा , डॉ अनिल शर्मा , मुकेश कुमार कामले,नरेंद्र कुमार कुलमित्र,संतोष साहू ,सीबी चंद्रवंशी , स्वेच्छा सिंह परिहार महाविद्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी , रासेयो के वालंटियर्स सीमा,जैस्मिन,नेहा,माधुरी , माही , मिलिंद्रा, फिजा ,रुक्मणि,किरण,भूमि लखन,भगवानदास ,लिखेंद्र ,सुनील,सहित पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया
।