कवर्धा – महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग विभाग के तत्वाधान में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 10, सितम्बर के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी एस चौहान ने उन्होंने आत्महत्या जैसी गंभीर समस्या को आज के दौर की बड़ी चुनौती बताते हुए इस समस्या को सुलझाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का महत्व बताया। मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ कविता कन्नौजे द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया गया, उन्होंने आत्महत्या के कारण,बचाव एवं स्टार्ट कन्वर्सेशन थीम पर अपने व्याख्यान दिए ।
विभागाध्यक्ष डॉ कविता कन्नौजे एवं अतिथि व्याख्याता पंचराम साहू के मार्गदर्शन में जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता वैष्णव बीए फर्स्ट ईयर प्रथम स्थान ,राजू बीएससी फर्स्ट ईयर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में आशीष श्रीवास्तव एम ए हिंदी ने प्रथम तथा संतोषी यादव बीए फाइनल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में संतोषी यादव बीए फाइनल प्रथम तथा विजेता वैष्णव बीए फर्स्ट इयर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में डॉ.ऋचा मिश्रा डॉ. दीप्ति टिकरिहा , डॉ अनिल शर्मा , मुकेश कुमार कामले,नरेंद्र कुमार कुलमित्र,आकांक्षा वर्मा ,मनसुखलाल वर्मा,संतोष कुमार डहरिया ,जय मेहरा तथा महाविद्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी , रासेयो के वालंटियर्स सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।