कवर्धा ! नगर की प्रतिष्ठित एवं प्राचीन्तम संस्था गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय अंडर 19 फूटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इस आंचल के 8 शालाओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के अतिथि के रूप में रूपेश लोढा, कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कवर्धा, सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी, एच. डी. कुरेशी कवर्धा, दिनेश कुमार साहू, जिला क्रीड़ा अधिकारी कवर्धा एवं संस्था के पदाधिकारी गण व शाला के प्रभारी प्राचार्य एवं प्रशासक मंचासीन थे। समस्त अतिथियों के कर कमलों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प व मालार्पित कर पूजन-वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया एवं समस्त अतिथियों को शाला का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आज का प्रथम मैच जवाहर नवोदय स्कूल एवं डी.पी.एस. स्कूल कवर्धा के बीच खेला गया जिसमें जवाहर नवोदय स्कूल 5 गोल से विजयी हुवे। इसी क्रम में स्वामी आत्मानंद स्कूल बोड़ला एवं ऐलांस पब्लिक स्कूल बेमेतरा के मध्य, गुरुकुल पब्लिक स्कूल एवं दिशा पब्लिक स्कूल के मध्य, एकेडेमिक हाईटस बेमेतरा एवं होली किंगडम के मध्य हुवा। जिसके पश्चात् गुरुकुल पब्लिक स्कूल एवं ऐलांस पब्लिक स्कूल बेमेतरा तथा जवाहर नवोदय स्कूल एवं एकेडेमिक हाईटस के मध्य सेमी फाईनल का मुकाबला खेला गया। जिसमें गुरुकुल पब्लिक स्कूल ने रोमांचक पेनाल्टी सूट-आऊट में ऐलांस पब्लिक स्कूल को हराकर फाईनल में अपना स्थान बनाया एवं दूसरे सेमी फाईनल में एकेडेमिक हाईटस बेमेतरा ने जवाहर नवोदय विद्यालय के ऊपर रोमांचक जीत हासिल कर फाईनल में स्थान बनाया। कल दिनाँक 04/09/2024 दिन बुधवार को दोपहर 01:00 बजे से गुरुकुल पब्लिक स्कूल, कवर्धा एवं एकेडेमिक हाईटस, बेमेतरा के मध्य गुरूकुल पब्लिक स्कूल में फाईनल मैच का आयोजन किया जायेगा।