कवर्धा :-आज दिनांक 28.08.2024 को महाविद्यालय में गठित को-ऑर्डिनेटर सी.कॉस्ट द्वारा Role of Renewable Energy and Systainable development विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान के मार्गदर्शन में कॉर्डिनेटर सेल सी कॉस्ट की कॉर्डिनेटर डा ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजय शर्मा , उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उपस्थित हुए साथ में नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक कवर्धा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा कैलाश चन्द्रवंशी तथा महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष रिंकेश वैष्णव महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि अजय ठाकुर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना व राजगीत से हुआ। तत्पश्चात् प्राचार्य ने स्वागत भाषण दिया। तदोपरांत विजय शर्मा द्वारा सतत् विकास में नवीनीकरण उर्जा की महत्ता, छत्तीसगढ़ के संदर्भ में आई.हब विषय पर छात्र-छात्राआें को प्रभावशाली उद्बोधन प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के प्रथम तकनीकी सत्र में स्रोत वक्ता के रूप में संजय कुमार प्रोफेसर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् एम.के. गायकवाड़, सहायक इंजिनियर क्रेडा प्रभारी जिला कबीरधाम द्वारा प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। द्वितीय तकनीकी सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता में आकर्षक प्रदर्शिनी लगाई गई जिसके निर्णायक तथा स्रोत व्यक्ति के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय, कवर्धा से असित कुमार, लवन कंवर प्रीति सिंह परिहार द्वारा समस्त प्रतिभागियों का मार्गदर्शन तथा दउत्साहवर्धन के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद् समन्वयक प्रकोष्ठ सी-कॉस्ट डॉ.ऋचा मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में डा दीप्ति जांगड़े, नरेन्द्र कुलमित्र, डा सुनीता जाखड,आकांक्षा वर्मा, डा सीमा मंडावी , डा कविता कन्नौजे, जय मेहरा, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहें।