प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रभात फेरी मंडली कुण्डा एवं ग्रामवासियों के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्रीहरि मंदिर कुण्डा परिसर में सप्ताहिक हरिकीर्तन ( रामधुनी ) का आयोजन आयोजित है जिनका 25 अगस्त 2024 रविवार को प्रातः 9.30 बजे विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ हुआ राम सप्ताह का आचार्य पण्डित बालकृष्ण शर्मा जी होंगे हरि कीर्तन 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को से 1 सितंबर 2024 दिन रविवार तक आयोजित है
भव्य शोभायात्रा के समापन होगा रामसप्ताह के शुभारंभ में महेश्वर साहू सरपंच नाथू यादव बुधवा साहू रामप्रसाद चंद्राकर दुष्यंत चंद्राकर भागवत साहू बाबूलाल साहू सुकल्हा साहू रामजी साहू बबलू साहू भीखम साहू गजानंद साहू ललित चंद्राकर शशांक शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।