इस अभियान की शुरुआत गांव के वरिष्ठ नागरिक और पूर्व सरपंच डाकोर सिंह चंद्रवंशी के जन्मदिन पर पेड़ लगाकर इस नई परंपरा की शुरुवात की गई।
गांव के सभी युवाओं ने यह अनोखा और ऐतिहासिक फैसला लिया कि युवा मुठ्ठी के जिन भी साथियों का जन्मदिन रहेगा उस दिन उस तारीख को उनके नाम पर एक पेड़ लगाकर जन्मदिन का उत्सव मनाया जाएगा।
“जन्मदिन पर पेड़ लगाओ” का यह परंपरा गांव में हमेशा चलाने का आद्वितीय और अद्भुत निर्णय लिया गया। यह परंपरा की शुरवात गांव के वरिष्ठ और पूर्व सरपंच जिनके कार्यकाल में वृक्षारोपण का एक अनोखा और ऐतिहासिक पहल रहा। कबीरधाम जिले में उनका नाम वृक्षारोपण करने वालों में इतिहास के पटल पर प्रथम पंक्ति में रहा है।
आज उनके जन्मदिन पर प्राचीन शिव मंदिर, भगवान राम जानकी मंदिर और मां महामाया प्रांगण में गांव के वरिष्ठों और युवा शक्तियों की उपस्थिति में एक पेड़ लगाकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।
चंद्रवंशी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से गांव के युवाओं ने स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी और गांव के मूलभूत समस्याओं से जुड़कर पंचायत टीम के सहयोगी के रूप में काम करने का एक अनोखा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
विगत 3 माह से गांव में युवा शक्तियों द्वारा गांव में नयाचार कर एक प्रेरणादायक क्षेत्रवासियों को संदेश दे रहें हैं।