शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव में संकुल स्तरीय शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें अपने विशेष मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर से एससीईआरटी रायपुर के व्ही के तिवारी दुर्ग सहायक संचालक आफिस से स्वामी सर एवं जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू उपस्थित होकर शिक्षकों एवं सदस्यों को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं एवं क्रियाकलापों का विवरण दिया । पालक शिक्षक बैठक संकुल प्राचार्य सुजीत गुप्ता की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी विशाल नेताम के उपस्थिति में हुआ।
इस बैठक में दस प्राथमिक शाला एवं तीन माध्यमिक शाला के शाला विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्य सहित शिक्षकों ने उपस्थिति देकर अपनी भागीदारी दी। संकुल समन्वयक कामता प्रसाद चंद्रवंशी ने बैठक की शुरुआत करते हुए 12 बिंदुओं की जानकारी दी जिसके अंतर्गत मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा ,बस्ताविहीन शनिवार के बारे में बताया ।पूर्व संकुल प्रभारी सुभान अली हाशमी ने अपने अनुभवों को वर्णन करते हुए न्योता भोज एवं छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास करने की जरूरत को बताया ।
बैठक में राजा नवागांव के थाना प्रभारी बी आर बिसन ने बच्चों को वाहन देने के पूर्व सावधानियां एवं नाबालिक को वाहन चलाने पर रोक साथ ही साथ पक्सो पर जानकारी दी । डॉक्टर भारती गुप्ता ने बालिकाओं के स्वच्छता एवं व्यक्तिगत समस्याओं पर उपस्थित समिति के सदस्यों से चर्चा की । संकुल प्राचार्य सुजीत गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के शैक्षिक ऐप को डाउनलोड करने प्रतिभा खोज परीक्षा, ओलंपियाड, इत्यादि की जानकारी दी साथ ही बच्चों के द्वारा अध्ययन किया जा रहे कापियों को प्रतिदिन निगरानी रखने की अपील की ।
मीटिंग के समाप्ति पर उल्लास साक्षरता की शपथ एवं मां के नाम पौधों का रोपण शाला परिसर में किया गया । पौधारोपण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया ।