कवर्धा/ ताइक्वांडो संघ जिला कबीरधाम द्वारा शौर्य भवन (काली मंदिर के पास ) कवर्धा में ओलंपिक कैंप का आयोजन 24 जुलाई को किया गया था जिसमे जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ।
समारोह में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चियों तथा ताइक्वांडो के परीक्षार्थियों के द्वारा अपने जौहर का प्रदर्शन किया गया ।
उद्घाटन में एसपी अभिषेक पल्लव, जिला पीटीआई दिनेश साहू , विभाग शारीरिक प्रमुख सीताराम धुर्वे, कस्तूरबा विद्यालय अधीक्षिका संगीता राजपूत उपस्थित रहें।
वही दिनांक 30 जुलाई 2024 को सात दिवसीय ओलंपिक कैम्प का समापन समारोह हुआ यह कार्यक्रम ताइक्वांडो संघ कबीरधाम के जिला अध्यक्ष निगेश्वर नाथ योगी के नेतृत्व में पूर्ण हुआ जिसमे आर.एस.एस से जिला सह कार्यवाह हलधर नाथ योगी व विभाग शारीरिक प्रमुख सीताराम धुर्वे ,जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी.साहू, समग्र शिक्षा अधिकारी विनोद श्रीवास्तव, जिला पीटीआई दिनेश साहू, सहायक समन्वयक समग्र शिक्षा राजू चंद्रवंशी, ताइक्वांडो से राज्य सचिव संतोष निर्मलकर , ताइक्वांडो जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र डहरिया, ब्लैक बेल्ट मास्टर नटवर लाल निषाद उपस्थित रहें।
इस आयोजन के पर्यवेक्षक और रैफरी , छेदीलाल निषाद, हिम्मत साहू, नरेंद्र साहू और नितेश चंदेल रहें।
इस आयोजन के सफल होने पर ताइक्वांडो राज्य अध्यक्ष मुकेश पूरी गोस्वामी द्वारा ताइक्वांडो संघ कबीरधाम के पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दिए।