कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय को भाजपा सांसद कार्यकारी समिति में सचेतक (व्हिप) पद पर पुनः नियुक्त किया गया है। छग से एकमात्र सांसद हैं जिन्हे ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
सचेतक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि पार्टी संगठन ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके प्रति मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करूंगा। सांसद पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। सांसद पांडेय के सचेतक बनाए जाने पर पार्टी के प्रदेश, जिला व मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।