आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में 26जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर परिचर्चा ,भाषण ,रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एस चौहान ने की। उन्होंने कारगिल विजय दिवस के उद्देश्य को बताते हुए देश सेवा के लिए आगे आने हेतु उद्बोधन दिए एवं सभा को पंच प्रण शपथ दिलाए।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक दीपक कुमार देवांगन ने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने पर व्याख्यान दिए।हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष नरेंद्र कुमार कुलमित्र द्वारा कारगिल युद्ध के इतिहास,एवं युद्ध में विजय प्राप्त करने तक की संपूर्ण जानकारी दी गई। दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया।
एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों सुरेंद्र,हिमांशु,तुकेश्वर द्वारा भाषण प्रस्तुत किए गए ।रंगोली प्रतियोगिता में लालाराम एम ए तृतीय सेम समाजशास्त्र प्रथम स्थान पर तथा पूजा एवं मोहिनी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे । चित्रकला में तरुण प्रथम, भारती यादव द्वितीय एवं जियनलाल और शीतल तृतीय स्थान तथा,खुशबू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । महाविद्यालय के स्टाफ रमेश महोबिया द्वारा समस्त प्रतिभागियों को 201रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। महाविद्यालय के एनसीसी एवं रासेयो के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन डॉ अनिल शर्मा एवं डॉ कविता कन्नौजे द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थी, महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।