कवर्धा – राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट से विकसित भारत के संकल्प को गति मिलेगा एवं बजट से नवाचार, अनुसन्धान को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 25000 ग्रामीण बस्तियों को हर तरह के मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी।
कृषि क्षेत्र में 1.52 लाख करोड़ के प्रावधान किया गया है जो अब तक के सबसे बड़े कृषि बजट को प्रदर्शित करता है साथ ही प्रकृतिक कृषि को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल तक बढ़ाने से मोदी सरकार की किसानो के प्रति गहरी संवेदनाओ को प्रदर्शित करता है। कैंसर की जीवन रक्षक दवाओ पर सीमा शुक्ल कम कर कैंसर मरीजों को इलाज में बड़ी राहत दी है। सांसद संतोष पाण्डेय ने आगे कहा की अंतरिम बजट प्रस्तुत करते समय वित्त मंत्री जी ने चार प्रमुख चीजो पर ध्यान केन्द्रित किया था गरीब, महिलाये, युवा, अन्नदाता जिसे आज प्रस्तुत बजट में चरितार्थ करते हुए उन्होंने सभी वर्गों का समावेश किया है। विकसित भारत को समर्पित बजट के लिए सांसद पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।